Ms - Dos कमांड (Command) से किसी भी ड्राइव को छिपाए.....


कमांड (Command) से किसी भी ड्राइव को छिपाए.....

क्या आपने कभी इस बारे में सोचा है की आप अपने कम्प्यूटर की ड्राइव को छुपा दे और कोई भी जान न पाये। ………

 जी हाँ ऐसा हो सकताः है अपने सुना होगा की ऐसा करने के लिए बहुत से 3 पार्टी सॉफ्टवेयरआते है लेकिन हम आपको आपको आज बताएँगे की बिना किसी सॉफ्टवेयर के कमांड के द्वारा किसी भी ड्राइव को छुपा सकते है। ……………। 

आइये हम आपको स्टेप बी स्टेप बताते है और अप्प करते जये…।
  • कमाण्ड प्रोम्प्ट को खोले
  • कमाण्ड प्रोम्प्ट में diskpart  टाइप करके एंटर बटन दबये। अगर User Account Control का  dialog-box आये तो उसे यस कर दे। 
  • फिर आपको कमांड में list volume टाइप करे अब आपको अपने कम्प्यूटर की सभी ड्राइव लिस्ट में दिखाई देने लगेगी. 

  •  अब आप उस ड्राइव को सेलेक्ट करे जिसे आपको हाईड करना है जैसा निचे इमेज में दिखाया गया है  आप वैसे ही कृषि भी ड्राइव को Select Volume टाइप करके चुन सकते है 

  • ड्राइव को छुपाने के लिए टाइप करे Remove letter C यहाँ C आपकी ड्राइव लेटर है आप जिसे हाइड करना चाहते हो उस ड्राइव के लेटर को C से बदल दे
आपकी ड्राइव छुप जाएगी.........

पुनः देखने के लिए नीचे दिये स्टेप  दोहराए......

ऊपर के 4 स्टेप दोहराए और volume select करने के बाद आपको Assign Letter C टाइप करना है C को अपनी ड्राइव लेटर से बदल ले.......
Assign Letter C
 
 आप ट्राइ करे ...

विंडो इन्स्टाल करे 1 मिनट मे

विंडो इनस्टाल करने मे ज्यादा टाइम का लगना बहुत बड़ी समस्या है और उसके बाद ड्राईवर और कुछ जरूरी सॉफ्टवेर को डालने में भी टाइम लगता है । आज हम आपके लिए एक ऐसा सॉफ्टवेर लाये जो जो आपको इस समस्या से छुटकारा दिला सकता है। इस सॉफ्टवेर से आपको अपनी विंडो को और सॉफ्टवेर को डालने मे सिर्फ एक मिनट लगेगा। 

इस सॉफ्टवेर का नाम है One Key Ghost यह विंडो इनस्टाल करने के लिए बहुत अच्छा टूल है। हम आपको स्टेप बाइ स्टेप बताएँगे कि कैसे इस सॉफ्टवेर से विंडो इनस्टाल करे...
सबसे पहले आप नीचे दिये डौन्लोड बटन से इस सॉफ्टवेर को डौन्लोड कर ले।
http://www.4shared.com/rar/NExjBAXK/onekey_ghost.html

अपनी विंडो कि बूटेबले सीडी से विंडो को और अपने सभी जरूरी सॉफ्टवेर को इनस्टाल करले।
 अपनी हार्ड ड्राइव पारटिशन (मैं E: पारटिशन को सेलेक्ट करता हूँ) मे एक Ghost नाम का फोंल्डर बना ले और Download किया हुआ सॉफ्टवेर कॉपी करके इसी फोंल्डर मे पेस्ट कर दे।

अब One Key Ghost को डबल क्लिक करके खोले।
अब One Key Ghost आपको आपकी हार्डडिस्क पारटिशन कि लिस्ट दिखाएगा
लिस्ट मे आप अपनी विंडो वाली ड्राइव को C: पर डबल क्लिक करे।
फिर आप Backup वाले ऑप्शन को टिक कर दीजिये और सेव ऑप्शन मे Ghost फोंल्डर को चुने जैसा नीचे फोटो मे दिखाया गया है।

इसके बाद Yes बटन पर क्लिक कर दीजिये एक नयी विंडो आएगी उसमे भी yes ही करना है।
आपका कम्प्युटर रिस्टार्ट होगा। आपको कोई भी बटन नहीं दबानी है ।

setup अपने आप चालू हो जाएगा और आपकी विंडो का बैकप बना देगा।
एक मिनट के बाद कम्प्युटर फिर रिस्टार्ट होगा अब आपका बैकप पूर्णतया तैयार है।
जब आप विंडो इनस्टाल करना चाहे तो नीचे दिये स्टेप अपनाए...
Ghost फोंल्डर को खोले जिसे अपने E: पारटिशन मे बनाया था।
फिर One Key Ghost प्रोग्राम को खोले
Restore ऑप्शन को चुने और Yes बटन पर क्लिक कर दीजिये एक नयी विंडो खुलेगी उसमे भी आपको येस ही करना है 

कम्प्युटर रिस्टार्ट होगा और आपकी विंडो 1 मिनट मे फिर से रिनिव हो जाएगी।

विडियो गाने को कन्वर्ट करे VLC प्लेयर से

VLC प्लेयर से आप सभी तरह की विडियो फ़ाइल को अन्य दूसरे प्रारूप मे कन्वर्ट कर सकते। इस काम के लिए हमारे बहुत से साथी ऑफलाइन और ऑनलाइन सॉफ्टवेर का प्रयोग करते है  उन्हे डौन्लोड करते है क्योकि बहुत से यूसर VLC की पावर को और इसके गुणों को नहीं जानते है॥ आज हम आपको बताते है आप कैसे VLC से किसी भी विडियो गाने को आडिओ या अन्य प्रारूप मे कन्वर्ट कर सकते है .
  • VLC प्लेयर चलाये


  • आप   MEDIA > Convert/save पर जाकर क्लिक करे 

  • Add बटन पर क्लिक करके अपनी फ़ाइल को चुने जिसे कन्वर्ट करना है और Convert/save पर जाकर क्लिक करे

  • आप BROWSE बटन पर क्लिक करके टार्गेट फोंल्डर को चुने जहाँ आपकी फ़ाइलकन्वर्ट होकर सेव होगी
  • प्रोफ़ाइल के सामने स्क्रॉल मेनू से अपने विडियो का फ़ारमैट चुने जिस फ़ारमैट मे कन्वर्ट करना है और START बटन पर क्लिक कर दे..... आपकी फ़ाइल कुछ ही देर मे कन्वर्ट हो जाएगी।

18 + यूट्यूब वीडियो देखना आसान
कभी कभी गुस्सा आ जाता है जब यूट्यूब कुछ वीडियो देखने के लिए अपनी उम्र सत्यापन के लिए साइन इन करने के लिए आप से पूछता है इसलिए मैं आपको एक सरल यूट्यूब ट्रिक बताता हु जिसमें हस्ताक्षर के बिना वयस्क या 18 + यूट्यूब वीडियो देखना आसान कर देगा

सबसे पहले आप देखना चाहते वीडियो का यूआरएल मिलता है. नीचे दिखाया गया है.

फिर वीडियो आईडी कॉपी करे . ऊपर के लिंक वीडियो के लिए आईडी 4Xkh6j7RMqk है

अब नीचे दिए गए लिंक में वीडियो आईडी पेस्ट करे

अब आप VideoId को अपनी विडियो की आईडी से बादल दे और नये url को Adress bar में पेस्ट करके एंटर बटन दबा दे ...........................

अब आपका विडियो बिना लॉगिन किया चलेगा .....

Main फाइल का पता लगाने के लिए डेस्‍कटॉप शार्टकट


डेस्‍कटॉप शार्टकट हमारी सुविधा के लिये हम अपने डेस्‍कटॉप पर बनाते है, यह मूल फाइल नहीं होते है, बल्कि उस फाइल तक पहॅुचने का शार्टकट होता है, इस पर क्लिक करने से मूल फाइल खुल जाती है, लेकिन अगर पेनड्राइव या सी0डी0 या मेल द्वारा यह फाइल हमें किसी को भेजनी है, तो हमें मूल फाइल की आवश्‍यकता होती है, कभी कभी यूजर्स केवल शार्टकट को कापी कर देते है, जिससे दूसरे कम्‍प्‍यूटर में फाइल ओपन नहीं हो पाती है, अगर आप शार्टकट के द्वारा मूल फाइल का पता लगाना चाहते हैं तो यह बहुत आसान है आइये जानते है कैसे -
  1. जिस भी प्रोग्राम या File के शार्टकट की मूल या आरिजलन File का पता करना है उस पर माउस से राइट क्लिक कीजिये। 
  2. properties को सलैक्‍ट कीजिये। 
  3. shortcut टैब पर क्लिक कीजिये। 
  4. अब Find target बटन पर क्लिक कीजिये। 
  5. आप तुरंत ही मूल पर File पर पहॅुच जायेगें।

बिना माउस के कम्प्यूटर उपयोग करना

Mouse आपके Computer का Remote Control जिसके बगैर Computer की कल्‍पना करना अभी तक तो असंभव है। हालांकि Touch Screen Computer बाजार में आ गये हैं लेकिन उनमें भी बहुत से काम करने के लिये Mouse की जरूरत पडती ही है। इससे Operating System पर काम करना बहुत आसान हो जाता है। फिर चाहे वह windows xp , windows 7 या फिर windows 8 ही क्‍यू न हो। इसी छोटे से Mouse की जरूरत पडती है। लेकिन अगर यह Mouse अचानक खराब हो जाये तो..... तो कोई बात नहीं आप कुछ समय से लिये अपने keyboard से भ्‍ाी अपने mouse के cuesor को चला सकते हैं। आईये जानते हैं कैसे -
Control Panel को open कीजिये। 
Ease of Access Center या Accessibility Options को open कीजिये। 
Make the mouse easier to use पर Click कीजिये। 
Control the mouse with the keybord पर जाईये अौर turn on mouse key पर check लगाईये। 
Apply पर click कीजिये। 
आप Keybord से shortcut key Alt + Left Shift + Numlock को दबाकर भी enable कर सकते हो।

उल्टा पुल्टा कम्‍प्‍यूटर स्‍क्रीन


कभी-कभी Computer को चलाते समय एक Problem अाती है कि computer screen उल्‍टा हो जाता है। अचानक हुए इस बदलाव से कई computer user घबरा जाते हैं और मान लेते है कि Computer पर Virus का हमला हो गया है या उनका Computer खराब हो गया है। अगर आपके साथ भी एेसा हुआ है तो अब आप इस समस्‍या को बडी ही आसानी से ठीक कर सकते हैं।

अगर आपके computer screen बिलकुल इस Image की तरह उल्‍टा हो गया है तो बस यह Step Follow कीजिये-

अपने Keyboard की Ctrl और Alt key को दबाईये और साथ में arrow key को दबाईये आपका computer screen ठीक हो जायेगा।

कंट्रोल पैनल के कमांड

कंट्रोल पैनल विंडो के ऑप्शन और सेटिंग से भरा हुआ है जैसे Add/Remove Program, Fonts, Printers Display Settings आदि । हमे ये सब टूल खोलने के लिए बार बार कंट्रोल पैनल को खोलना पड़ता है। लेकिन कुछ कमांड की मदद से आप कंट्रोल पैनल का कोई भी टूल डाइरैक्ट कमांड से खोल सकते है।

कमांड को यूस करने के लिए आप 
Win+R
को दबाये

अब आप रन मे Control के साथ टूल का पूरा नाम भी टाइप करे जैसे की आपको Add/remove program को खोलना है तो ....Control Program and Features टाइप करेंगे

बहुत ही आसान तरीके से आपका टूल खुल जाएगा अगर आपको अपने प्रिंटर की सेटिंग करनी है तो आ Control Printers टाइप करेंगे। अगर आपको टूल का पूरा नाम लिखने मे किसी प्रकार की समस्या होती है तो हम नीचे कुछ शार्ट कमांड की लिस्ट दे रहे है आप उसका प्रयोग कर सकते है ।
 
नोट :- आपको शार्ट कमांड मे पूरी कमांड लिखने के बाद .cpl लिखना अनिवार्य है।
 
कमांड से कम्प्युटर का सीरियल नम्बर पता करे l

क्या आप अपने कम्प्युटर का सीरियल नम्बर जानते है ........अगर नहीं तो आइए आज हम आपको बताते है की आप अपने कम्प्युटर का सीरियल नम्बर कैसे पता करे।

WMIC (Windows Management 

Instrumentation Command) एक ऐसी कमांड है जिससे हम अपने कम्प्युटर के बारे मे सारी जानकारी प्राप्त कर सकते है।
Run मे जाकर CMD टाइप करे और एंटर बटन दबा दे।
अब नीचे दी हुयी कमांड का प्रयोग करे

Serial Number पाने के लिए निम्न कमांड टाइप करे
wmic bios get serialnumber
अपने कम्प्युटर मशीन का सीरियल नम्बर पाने के लिए निम्न कमांड टाइप करे
wmic csproduct get name , identifyingnumber
मॉडल नम्बर और UUID जानने के लिए निम्न कमांडअपनाये
wmic csproduct get uuid,name
BIOS वर्जन और Bios का नाम पता करने के लिए निम्न कमांड टाइप करे
wmic bios get name,version

किसी भी विंडो की बूटेबल पेन ड्राइव बनाने का तरीका
आजकल हर किसी को कंप्यूटर मे विंडो डालना आता है बस बूटेबल सीडी लगाओ ओर विंडो डाल लो लेकिन जब बात किसी ऐसे सिस्टम मे विंडो डालने की आती है जिसमे डीवीडी रोम खराब होता है या उनमे डीवीडी ड्राइव होती ही नही तो ऐसे हलात मे हर कोई विंडो नही डाल पाएगा क्योकि ऐसे सिस्टम मे विंडो पैन ड्राइव से डाली जाती है ओर जहां तक मेरा खयाल है काफी लोगो को पैन ड्राइव से विंडो डालने की जानकारी नही होगी

आज मै आपके सामने पेन ड्राइव से विंडो डालने की ही जानकारी लेकर आया हु क्योकि आजकल बाजार मे बहुत से ऐसे नेटटॉप आ रहे है जिसमे डीवीडी ड्राइव नही होती उसमे बस आप पैन ड्राइव की साहयता से ही उसमे विंडो डाल सकते है।


अब मै आपको बताता हु कि कैसे आप पैन ड्राइव की साहयता से विंडो डाल सकते है। 

पैन ड्राइव से विंडो डालने के लिए सबसे पहले आपको अपनी पैन डाइव को बूटेबल बनना होगा। पैन ड्राइव को बूटेबल बनाने के लिए सबसे पहले आप अपनी पेन ड्राइव को सीपीयू में लगा दे और उसके बाद विंडो XP की बूटेबल सीडी डीवीडी ड्राइव में डाल दे इसके बाद आपको यहां क्लिक करके एक टूल डाउनलोड करना होंगा ये एक जिप फाइल है डाउनलोड करने के बाद इस फाइल को अनजिप करें ओर इसके अन्दर दी गयी WinToFlash फाइल को डबल क्लिक करके खोले

फाइल खोलने के बाद आपकी स्क्रीन पर एक वेलकॉम का मेसेज आएगा जैसा आप चित्र में देख रहे है

 लिस्ट पर क्लीक करके विंडो XP का ओपशंस चुन ले और नेक्स्ट पर क्लीक कर दे फिर आगे आपको पेन ड्राइव का पार्थ और और डीवीडी ड्राइव का पार्थ देना है जिस ड्राइव में आपकी पेन ड्राइव लगी है और जिस ड्राइव में आपने विंडो XP की सीडी डाली हुई है उसका पाथ देना है पाथ देने के बाद रन पर क्लीक करदे

License and agreement पर क्लीक कर के Continue पर क्लीक कर दे

फिर फोर्मेट ड्राइव का एक मेसेज आएगा उसे ओके कर दे ओके करते ही आपकी विंडो की फाइल पेन ड्राइव में कॉपी होना शुरू हो जाएगी

सारा काम फिनिस होने के बाद आपकी पेन ड्राइव विंडो डालने के लिए बिलकुल तेयार है आप पेन ड्राइव से किसी भी सिस्टम में विंडो डाल सकते है लेकिन ध्यान रहे जिस सिस्टम में आप पेन ड्राइव से विंडो डालने जा रहे है उसमे बूटेबल वाले ओपशंस में पेन ड्राइव का ओपशंस होना चाहिए वेसे आजकल हर सिस्टम में ऐसा ओपशंस होता है जो मैंने आपको ऊपर टूल दिया है उसकी सहयता से आप किसी भी विंडो की बूटेबल पेन ड्राइव आराम से बना सकते हो

नोट पैड से फ़ोल्डर लोक करें


जो trick मैं आपको बताने जा रहा हूँ उससे आपको काफ़ी मदद मिलेगी अपने निजी डाटा को दुसरो से बचा के रखने में, अब आप पूछोगे की ये कैसे मुमकिन हैं? लेकिन ये बहुत ही आसान हैं और बहुत ही मददगार trick हैं, इससे मुझे तो बहुत ही फायदा हुआ हैं शायद आपको भी हो जाए........ तो शुरू करते हैं________

सबसे पहले तो आप एक फोल्डर बनाये किसी भी drive में___ उदहारण के लिए :- आपने एक फोल्डर अपने "E" Drive में "tips" के नाम से बनाया जिसका Path नीचे दिया गया हैं, E:\tips
अब आप नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करते जाए :-

1) सबसे पहले आप अपना notepad खोले और उसमें ren tips tips.{21EC2020-3AEA-1069-A2DD-08002B30309D} ऊपर दिया गया कोड कॉपी करके पेस्ट करे.
2) और अपने जिस drive में "tips" नाम का फोल्डर बनाया था उसी drive में आप अपनी इस notepad को "loc.bat" के नाम से save करे.
3) अब आप एक और notepad खोले और उसमें नीचे दिया गया कोड कॉपी करके पेस्ट करे :- ren tips.{21EC2020-3AEA-1069-A2DD-08002B30309D} tips
4) और एक बार फिर उसी drive में इसे "key.bat" के नाम से save करे, जिस drive में आपने "tips" नाम का फोल्डर बनाया था.

लीजिये आपका काम हो गया, अब जो "फाइल" या "फोल्डर" या कोई और चीज जो आप दुसरो से छिपाना चाहते हैं उसे "tips" नाम वाले फोल्डर में डाल दे. और इसे lock करने के लिए "loc" वाले आइकन पे क्लिक कर दे. और अगर दुबारा इसे unlock करने के लिए "key" वाले आइकन पे क्लिक कर दे.

और आप किसी भी नाम से फोल्डर बना सकते हैं "tips" तो समझाने के लिए इस्तेमाल किया था. उम्मीद हैं आपको ये trick पसंद आई होगी.

जरूरी जानकारी ( इस trick से फोल्डर lock नही होता बल्कि जब आप "lock" वाले आइकन पे क्लिक करते हो तो उससे वो फोल्डर आपके PC की एक Option वाला एक शार्टकट बन जाता हैं और "Key" वाले आइकन पे क्लिक करने से फिर आपका फोल्डर सामान्य हो जाता हैं l

Ms Dos का कलर बदले

हम में से कई लोग कमांड प्रमोट या ms dos का इस्तेमाल करते हैं.
msdos एक बहुत ही उपयोगी ऍप्लिकेशन हैं जिसके जरिये हम कई कार्य कर सकते हैं.
जैसे :- अपने window को fat से ntfs में बदलना या फाईलो को tree veiw में देखना या अगर आपकी window में यदि कोई फाइल ख़राब या पुरी window ही ख़राब/correpted हो गई हो तो आप अपना ज़रूरी काम msdos के ज़रिये भी कर सकते हैं.
लकिन मैं आपको ये सब अपनी अगली पोस्ट में बताऊंगा.
फिलहाल मैं आपको msdos की काली पृष्ठभूमि/background का रंग बदलना बताने जा रहा हूँ.
क्योंकि msdos की काली पृष्ठभूम/background कई लोगो को पसंद नही आती.
आप इसे अपने मन मुताबिक रंग में भी बदल सकते हैं.

सबसे पहले आप Start Menu ---->में जाए
फिर All Proograme में से --->Accessioies में जाये
फिर वहां से comand prompt को खोले.

या फिर आप win key+R दबाये और CMD टाइप करे.

जब आपका commond prompt या msdos खुल जाये तो उसका पृष्ठभूमि/background
का रंग परिवर्तन के लिए नीचे दिए गए कमांड का उपयोग करे------>

COLOR 17

उदहारण :- अगर आपको इसका रंग नीला करना हैं तो आप इस कमांड का उपयोग करे....

COLOR 17

आप रंगों के कोड का इस्तेमाल "COLOR" के बाद करे और अपने मन मुताबिक रंग पाये..

0 = Black    8 = Gray
1 = Blue 9 = Light Blue
2 = Green A = Light Green
3 = Aqua B = Light Aqua
4 = Red C = Light Red
5 = Purple D = Light Purple
6 = Yellow E = Light Yellow
7 = White F = Bright White
और यदि आपको इसे इस्तेमाल करने में कोई परेशानी हो तो आप ALT+SPACE और select "Properties | Colors" से भी इसका रंग बदल सकते हैं. - See more at: http://www.shreeshcomputerworld.in/2014/05/ms-dos.html#sthash.6aoGFJ3D.dpuf


BIOS के पासवर्ड को तोड़ने का बेहतरीन तरीका
कंप्यूटर में बहुत सी ऐसी परेशानी होती है जिसकी वजह से हमारा दिमाग खराब हो जाता है एक ऐसी ही परेशानी है BIOS पासवर्ड को भूल जाने की BIOS का पासवर्ड फुल जाने के कारण हम अपने सिस्टम में कुछ भी बदलाव नहीं कर सकते जेसे की किसी ड्राइव को डिसेबल अनेबल नहीं कर सकते या फिर विंडो डालते टाइम बूट मेन्यू सलेक्ट नहीं कर सकते

BIOS पासवर्ड को केसे तोडा जाता है ये बात गूगल पर सर्च करने पर आपको बहुत से ऐसे लिंक मिलेंगे जो आपको या तो किसी टूल के द्वारा या फिर मदर बोर्ड की बेटरी निकालने के बारे में बतायेंगे मुझे लगता है इन सब तरीको से BIOS का पासवर्ड नहीं टूटता l

ये सब कहने की बाते है है की मदर बोर्ड में लगी बेटरी को निकाल कर दुबारा लगा दो तो पासवर्ड टूट जायेगा बेटरी वाला तरीका पुराने टाइम के मदर बोर्ड पर काम करता था लेकिन आजकल के मदर बोर्ड में न तो बेटरी वाला तरीका काम करता है और ना ही किसी सोफ्टवेयर से आप BIOS का पासवर्ड तोड़ पाओगे BIOS का पासवर्ड तोड़ने के लिए आपको निचे दिया हुवा तरीका अपनाना होगा

Step 1. सबसे पहले ऊपर चित्र में दिए गये BIOS/CMOS जम्बर को अपने मदर बोर्ड में ढूंढे ये जम्बर अधिकतर मदरबोर्ड में बेटरी के पास होती है
Step 2. जिस साईट ये जम्बर लगी है उसे उस साईट से निकल कर दूसरी साईट लगा दे .
Step 3. अब कंप्यूटर को स्टार्ट करने के बाद दुबारा से बंद कर दे
Step 4. अब उस जम्बर को दूसरी साईट से निकल कर उसी साईट लगा दे जहा ये पहले लगी हुई थी

बस आपको इतना ही काम करना है अब अपने कंप्यूटर को स्टार्ट करे आपका का पासवर्ड टूट चूका होगा इस BIOS के पासवर्ड तोड़ने की ट्रिक को हमेशा याद रखे क्या पता कब आपको या आपके किसी परिजित को इसकी जरूरत पढ़ जाए